पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर के तेलियारी में एक नवजात बच्चे को बोड़ा में बंद कर बांसबाड़ी में फेंक दिया गया। शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे बगल से गुजर रहे तेलियारी निवासी नरेश साह ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकरअपनी पत्नी को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची नरेश साह की पत्नी किरण देवी ने बोड़ा खोलकर देखा तो उसके अंदर एक नवजात बालक जिंदा था। इसके बाद दोनों ने तुरंत स्थानीय आशा निभा भारती को मौके पर बुलाकर नवजात बालक को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सको ने नवजात बालक का इलाज किया। एक तरफ जहां एक निर्दयी मां ने मानवता को शर्मशार कर अपने नवजात बालक को बोड़ा में बंद कर फेकने का काम किया, वहीं दूसरी तरफ तेलियारी गांव के निःसंतान दंपत्ति नरेश साह और उनकी पत्नी किरण देवी फेंके बच्चे के लिए किसी देवदूत की तरह मौके पर पहुंची। दोनों ...