सहरसा, सितम्बर 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के पूरब बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में नवजात शिशु की मौत हो जाने के बाद शनिवार की सुबह परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अचानक हुए घटनाक्रम से क्लिनिक परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। बाद में सदर थाना पुलिस के हस्तक्षेप और चिकित्सकों की पहल से स्थिति को काबू में किया गया तथा दोनों पक्षों के बीच विवाद समाप्त हो गया। मृत नवजात के परिजन प्रशांत कुमार मधेपुरा जिला के अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरगांव गांव के निवासी हैं। प्रशांत ने बताया कि उनकी पत्नी ने दो दिन पूर्व मीरा सिनेमा रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के जरिए बेटे को जन्म दिया था। जन्म के समय बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। महिला चिकित्सक ने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए उसे शिशु रोग विशेषज्ञ ...