चित्रकूट, दिसम्बर 6 -- चित्रकूट, संवाददाता। सीएचसी रामनगर से रेफर होने के बाद एक निजी अस्पताल में प्रसव होने पर मृत नवजात शिशु के मामले का डीएम पुलकित गर्ग ने संज्ञान लिया है। प्रसूता के पति ने निजी अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। सीएमओ ने जांच के दौरान संबंधित निजी अस्पताल में काफी कमियां पाई है। जिस पर अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर दस्तावेज मांगे हैं। रैपुरा थाना क्षेत्र के इटवा गांव के मजरा धौहाई पुरवा निवासी राजकिशोर ने बीते 17 अक्टूबर को अपनी पत्नी नेहा देवी को प्रसव के लिए सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया था। यहां से पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। असहनीय दर्द के कारण मुख्यालय कर्वी स्थित आरटीओ कार्यालय के सामने संचालित प्राइवेट चंद्रकमल हॉस्पिटल में उसने पत्नी को भर्ती कराया। हॉस्पिटल के डॉक्...