हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़। शहर के एक निजी अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत की अफवाह से हंगामा हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस जांच में अस्पताल में बच्चा जिंदा निकला। धौलाना के सोलाना निवासी लोकेश चौहान की पत्नी कौशल देवी ने 18 सितंबर को सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के कुछ दिन बाद बच्चे को तेज बुखार और पीलिया की शिकायत हुई। परिजन गत 22 सितंबर की सुबह 3 बजे उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान बच्चे की हालत में तत्काल सुधार न देख परिजनों को आशंका हुई। इसी बीच किसी ने बच्चे की मौत की अफवाह फैला दी। अफवाह से अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया। परिजन और स्थानीय लोग डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत स्थिति स्पष्ट की। उन्हों...