लखनऊ, मई 30 -- कानपुर के विशेष ध्यानार्थ- -तीन सदस्यीय कमेटी ने की प्रकरण की जांच, सीनियर रेजिडेंट का बांड छह माह बढ़ा -डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा लापरवाह डॉक्टर-कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रसव के बाद नवजात शिशु की गिरने से हुई मृत्यु के मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। इस बेहद संवेदनशील मामले की तत्काल तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में स्टाफ नर्स व डॉक्टर की ड्यूटी के दौरान लेबर रूम में न होने की पुष्टि हुई। कमेटी की सिफारिश पर संविदा स्टाफ नर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जबकि ड्यूटी से गायब महिला सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। कानपुर देहात के प्रेमाधाम कला, मैथा ब्लॉक निवासी सुनील कुमार की 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी सरिता देवी को प्रसव के...