पलामू, अप्रैल 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र सुदना ओवर ब्रिज के समीप से सोमवार की दोपहर में एक नवजात शिशु का कुत्ते से नोचा हुआ शव बरामद किया गया है। पूर्व वार्ड पार्षद मनोज सिंह ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। शहर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। मनोज सिंह ने बताया कि दोपहर में जब वे बाजार से अपने घर लौट रहे थे, उसी क्रम में ओवर ब्रिज के समीप एक कुत्ते को मांस का टुकड़ा लेकर भागते देखा। नजदीक पहुंचने पर नवजात शिशु का शव नजर आया। कुत्ते को दौड़ाने पर वह शव छोड़कर भाग गया। बाद में उन्होंने मामले की जानकारी पलामू के एसपी को दी। पलामू एसपी ने शहर थाना की पुलिस को भेजकर नवजात शिशु के शव को जब्त कराया। घटना स्थल के आसपास एक अस्पताल है जिसपर लोग ...