सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद भनवापुर क्षेत्र के धनोहरी में रविवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ सीएचसी सिरसिया के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने किया। कंपोजिट विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। साफ-सफाई बनाए रखने, बीमारियों से बचाव व व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। अधीक्षक ने बताया कि नवजात शिशु को छूने से पहले, शौच के बाद व भोजन से पहले हाथ अवश्य धोएं। इससे कई संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के प्रयोग, मच्छर से बचाव, नालियों की सफाई, मच्छरों के प्रजनन स्थलों के नष्ट करने, चूहे-छछूंदर से बचाव व बच्चों को नंगे पांव घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। ब्लॉक प्रमुख प्रति...