फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के 100 शैय्या चिकित्सालय में बुधवार को बाल रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने विश्व नवजात शिशु सप्ताह पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। चिकित्सकों ने कहा कि विश्व नवजात शिशु सप्ताह हर वर्ष 15 से 21 नवंबर के बीच मनाया जाता है। इसका उद्देश्य नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य, देखभाल, पोषण और जीवित रहने की दर को सुधारने के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करना है। विशेषज्ञों ने प्रसव के बाद शुरुआती 28 दिनों की सुरक्षित देखभाल के बारे में जानकारी दी। माताओं और परिवारों को नवजात की सही देखभाल जैसे स्तनपान, स्वच्छता, तापमान प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजक डॉ राहुल पैंगोरिया सह आचार्य बाल रोग विभाग, डॉ प्रेरणा जैन आचार्य व वि...