बागपत, मई 22 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली पर कमजोर नवजात शिशुओं के उपचार एवंम उनकी देखभाल के लिए नर्सरी शुरु हो गयी हैं। सीएचसी पर नर्सरी शुरु होने से ग्रामीणों में काफी खुशी हैं। चिकित्साधीक्षक बिनौली डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि सीएचसी पर पांच नर्सरी मशीनें लगायी गयी हैं। जिसमें 0 से 28 दिन के बच्चे को होने वाली बिमारी व परेशानी का उपचार किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने आशा, संगनी को भी विजिट के दौरान इस तरह के बच्चों के मिलने पर सीएचसी पर लाकर भर्ती कराने के निर्देश दिए। अधीक्षक ने बताया पहले सीएचसी पर नर्सरी नही थी तो कमजोर बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जाता था। अब बच्चों को सीएचसी पर ही उपचार मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...