देहरादून, नवम्बर 21 -- 15-21 नवंबर तक मनाए जाने वाले न्यू-बॉर्न केयर अवेयरनेस वीक के अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से नवजात शिशुओं की सेहत और सुरक्षा पर जागरूक किया गया। पीडियाट्रिक्स के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि इस पहल का मकसद माता-पिता, देखभाल करने वालों और समुदाय को जरूरी जानकारी देना है ताकि जीवन के पहले 28 दिनों के दौरान होने वाली ऐसी दिक्कतों को कम किया जा सके। कहा कि जन्म के तुरंत बाद और केवल मां का दूध पिलाना, साफ-सफाई का ध्यान रखना, बच्चे को गर्म रखना और समय पर टीके लगवाना ये सभी साधारण लगने वाली बातें हैं, लेकिन संक्रमण से बचाने और स्वस्थ विकास में बहुत मदद करती हैं। माता-पिता को शुरुआती चेतावनी के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए। ठीक से खाना न खाना, सांस लेने में दिक्कत, बुखार, या अजीब तरह स...