मेरठ, जुलाई 2 -- वन महोत्सव का मंगलवार को औपचारिक शुभारंभ हुआ। मुख्य वन संरक्षक एनके जानू, वन संरक्षक आदर्श कुमार, डीएफओ वन्दना ने मुख्य वन संरक्षक कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की माताओं एवं परिजनों को डीएफओ वन्दना और एसडीओ अशु चावला के निर्देशन में पौधों का वितरण किया गया। जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक एवं प्रभागीय निदेशक वन्दना ने मनोहरपुर भाग-7 में पौधरोपण किया। वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हस्तिनापुर एवं जैन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। मेरठ वन प्रभाग की सभी रेंजों में विद्यालयों के साथ पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...