हाजीपुर, जनवरी 15 -- हाजीपुर। निज संवाददाता सदर अस्पताल हाजीपुर के नजदीक एवं नगर के सुभाष चौक के पास पिछले हफ्ते में नवजात शिशुओं का शव की बरामदगी मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने संज्ञान लिया। गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष हाजीपुर परिसदन में पहुंचे। सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर राम बाबू बैठा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर 1 सुबोध कुमार, वैशाली जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक विनोद कुमार ठाकुर सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठककर घटित घटनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान आयोग के सदस्य ने बच्चों के साथ किसी भी तरह के अमानवीय व्यवहार करने वालों पर सक्षम प्राधिकार को दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए आयोग के सदस...