लखनऊ, जुलाई 25 -- -30 सितंबर तक इस अभियान को चलाने की है तैयारी -संभव 5.0 में बच्चों व गर्भवती महिलाओं के पोषण सुधार पर फोकस लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी में नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाने के लिए खास मुहिम चलेगी। 30 सितंबर तक चलने वाली इस मुहिम में घर-घर जाकर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। इस बार की थीम है छह माह-सात बार यानि छह महीने सात बार ऐसे बच्चों की जांच और उन्हें कुपोषण से बचाने के उपायों के साथ ही नियमित निगरानी की जाएगी। गर्भवती महिलाओं को भी इस अभियान में शामिल किया गया है। संभव-5.0 नामक यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। गंभीर व मध्यम कुपोषण से ग्रस्त बच्चों और माताओं की स्थिति में सुधार के लिए संभव अभियान चलेगा। इसे स्वास्थ्य और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मिलकर चलाएंगे। अभियान के दौरान कुपोषण की पहचान, उपचार और सामुदायिक स्त...