गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज,नगर संवाददाता। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने और जन्म के बाद शुरुआती 28 दिन में शिशु सुरक्षा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 21 नवम्बर, 2025 तक नेशनल न्यूबॉर्न वीक के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी इसी सप्ताह नवजात सुरक्षा पर विशेष गतिविधियां आयोजित करेगा। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और माताओं व परिवारों को सुरक्षित नवजात देखभाल की दिशा में प्रेरित करना है। स्वास्थ्य विभाग ने आशा और एएनएम टीमों को सक्रिय करते हुए लक्ष्य रखा है कि इस सप्ताह अधिक से अधिक परिवारों तक सही जानकारी पहुंचे और जिले में नवजात मृत्यु दर में और कमी लाई जा सके। विभाग के अनुसार नवजात अवस्था यानी जन्म के बाद पहले 28 दिन को शिशु के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण स...