छपरा, नवम्बर 15 -- छपरा, हमारे संवाददाता। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने और जन्म के बाद शुरुआती 28 दिन में शिशु सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने 15 से 21 नवम्बर, 2025 के बीच राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ् मंत्रालय व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में भी इसी सप्ताह नवजात सुरक्षा पर विशेष गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। राष्ट्रीय नवजात सप्ताह जैसे अभियान न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं बल्कि माताओं और परिवारों को सुरक्षित नवजात देखभाल की दिशा में प्रेरित करते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशा और एएनएम की टीमों को सक्रिय करते हुए लक्ष्य रखा है कि इस सप्ताह जिले में अधिक से अधिक परिवारों तक सही जानकारी पहुंचे ...