दुमका, जून 12 -- दुमका, प्रतिनिधि दुमका जिले में नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। इस पहल के तहत लेबर रूम में कार्यरत जीएनएम और एएनएम के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य कमजोर नवजात शिशुओं की पहचान, उनकी काउंसिलिंग और ट्रैकिंग के साथ-साथ रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण में जीएनएम और एएनएम को कमजोर नवजात शिशुओं के मृत्यु को कम करने के तरीकों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जीएनएम मृणाल टुडू, शर्मिला टुडू, कंचन कुमारी, पूनम कुमारी सहित पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड देवेश सोरेन, प्रोग्राम लीड प्रवीण कुमार औ...