लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नवजात शिशुओं की रोकी जा सकने वाली मौतों को कम करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और प्रमुख शोध संस्थाओं के साथ मिलकर लखनऊ में 'संकल्प राज्य स्तरीय को-डिजाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को उत्तर प्रदेश में नवजात मृत्युदर को एकल अंक तक लाने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में नीति आयोग के सदस्य डा. विनोद पॉल ने भारत की प्रगति की सराहना की और नवजात सुरक्षा के लिए परिवर्तनकारी कदमों की आवश्यकता पर बल दिया। स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव डा. राजीव बहल ने 'संकल्प की दृष्टि और मिशन को साझा किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए 5 प्रति एक हजार तक लाना आवश्यक है। एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पूरी प...