देवघर, नवम्बर 20 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। गरीबी का दंश झेल रही एक महिला द्वारा चौथी बेटी होने पर उसे 60 हजार रूपए में बेचने का मामला बुधवार को इलाके में चर्चा में रहा। बताया जाता है पुकली देवी पति पूरन यादव साप्तर गांव के रहने वाले हैं। पूरन मजदूरी करता है। पुकली देवी का मायका मधुपुर के बदिया गांव में है। गत गुरुवार को पुकली को बड़ा ऑपरेशन कर चौथी बार बेटी हुई। बेटी होने के बाद दूसरे दिन गांव की एक महिला कलावती देवी ने बच्ची को निःसंतान दंपति को देने की बात कही। कहा कि तुमको तीन बेटी पहले से है, इसको पालन पोषण करने में तुम्हें दिक्कत होगी। इस बीच बच्ची को नबी बक्स रोड भेड़वा निवासी निसंतान दंपत्ति लीलावती पति प्रभु दास ने ले लिया। लीलावती ने पुकली को 20 हजार नकद दिया, बाद में 40 हजार देने की बात कही। उसके बाद वह बच्ची को लेकर अपने घर चली गई। ...