मेरठ, नवम्बर 6 -- गंगानगर में मवाना रोड पर शिवलोक कॉलोनी में नवजात बिटिया को फेंकने और उसकी मौत के मामले में एसएसपी के निर्देश पर जांच शुरू की गई है। गंगानगर पुलिस जांच के लिए बुधवार को मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान लिए। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। एक दिन की नवजात बिटिया को शिवलोक कॉलोनी स्थित एक मकान के बाहर सोमवार देररात फेंक दिया गया था। बिटिया के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था और रात में ही बच्ची की मौत हो गई। सुबह करीब पांच बजे कॉलोनी के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो बच्ची का शव मिला। बच्ची के शव को दफनाया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना पुलिस को जांच के लिए निर्देश दिया। दरोगा गोपाल वर्मा टीम के साथ बुधवार को कॉलोनी पहुंचे और छानबीन क...