नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नवजात शिशु की परवरिश चुनौतीपूर्ण और कई अनिश्चितताओं से भरा सफर होता है। यही वजह है कि माता-पिता उनकी देखभाल करते समय हर चीज का बेहद ख्याल रखते हैं। छोटे बच्चों की स्किन बेहद संवेदनशील होने की वजह से ज्यादातर पेरेंट्स उन्हें नहलाने के लिए नेचुरल चीजों का ही यूज करना पसंद करते हैं। छोटे बच्चों को हल्दी के उपटन और दूध से नहलाने की परंपरा तो सदियों से चली आ रही है, जिसे कई लोग आज भी फॉलो करते हैं। माना जाता है कि हल्दी त्वचा को इंफेक्शन से बचाती है और दूध त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। लेकिन आज के समय में जब बच्चों में एलर्जी और स्किन सेंसिटिविटी की समस्या लगातार बढ़ रही हैं, तब यह नुस्खे हर बच्चे के लिए क्या बराबर सुरक्षित है? आइए जानते हैं।हल्दी हल्दी में मौजूद करक्यूमिन में सूजन-रोधी और एंटीऑक्सिडेंट गुण भरपूर म...