चक्रधरपुर, सितम्बर 22 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे मंडल अस्पताल में चल रहे स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नवजात शिशुओं का टीकाकरण और महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्र ने किया। एसीएमएस डॉ सुषमा अनीता सांगा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में नवजात बच्चों को टीका लगाया गया वही उन्हें समय और उम्र के मुताबिक अस्पतालों में उपलब्ध सभी टीका लगाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रसव के पूर्व खुद को कैसे रहना चाहिए। दैनिक कार्यकलाप, खानपान, व्यायाम आदि के बारे में जानकारी दी ग...