बरेली, दिसम्बर 21 -- बेटी पैदा हुई तो कोई निष्ठुर उसे झूले में बंद करके सड़क किनारे लावारिस छोड़ गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर बच्ची को छोड़ने वालों की तलाश की जा रही है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम बीसलपुर चौराहे के पास गश्त के दौरान पेड़ के नीचे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो झूले में एक नवजात बच्ची रो रही थी। पुलिसकर्मियों की मदद से उन्होंने तत्काल बच्ची को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की तो वह स्वस्थ मिली। उसका जन्म 24 से 36 घंटे पूर्व होने की आशंका जताई जा रही है और वह अस्पताल में इस्तेमाल होने वाला डायपर ही पहनी हुई थी। इंस्पेक्टर की सूचना पर चाइल्डलाइन टीम भी अस्पताल पहुंच गई और बच्ची को अपनी निग...