अयोध्या, सितम्बर 11 -- बीकापुर। पैदा होने के छठे दिन बुधवार को नवजात बच्ची की मौत हो गई। विकासखंड क्षेत्र के तोरो माफी निवासी अशोक कुमार के पत्नी को पांच दिन पूर्व शुक्रवार को सीएचसी बीकापुर में नॉर्मल प्रसव से स्वस्थ पुत्री का जन्म हुआ था। प्रसव के बाद दूसरे दिन जच्चा बच्चा को घर भेज दिया गया। बुधवार को नवजात बच्ची की तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। जांच के बाद चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बुधवार सुबह नवजात बच्ची को बकरी का दूध पिलाने पर अचानक तबीयत खराब हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...