भागलपुर, जनवरी 22 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से नवजात बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे जन्मी नवजात की मौत देर रात करीब 11:30 बजे हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्ची ने जब जन्म लिया तो उस समय जच्चा-बच्चा दोनों ठीक थे। बच्ची सिर्फ रोयी नहीं थी। इलाज के बाद जब डॉक्टरों ने बच्ची को परिजनों को सौंपा, तो कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। नवजात की मौत से आक्रोशित परिजन अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते नजर आए और संबंधित अधिकारियों से स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की मांग की। मामला नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी रूपेश कुमार से जुड़ी है। रूपेश कुमार की पत्नी राखी कुमारी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एक बच्ची को जन्म दिया...