बिजनौर, मई 24 -- नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात बच्चे को बेचे जाने की चर्चा अब स्वास्थ्य विभाग के लिये सिर दर्द बन गई है। कई दिनों से चल रहे इस प्रकरण में अब सीएमओ नजीबाबाद जांच के लिए पहुंचे और संबधित सभी से पूछताछ की। अस्पताल कर्मियों पर लाखों रुपए में एक नवजात को बेच कर दंपति को कम पैसे देने के आरोप लगने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया था। आपस में रूपये वापसी और बच्ची के वापस किये जाने की बात पर सहमति तो बनी, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी बच्ची को वापस नहीं दिया गया। मामला गर्म होने पर इसकी आंच महिला अस्पताल की डॉक्टर, नर्स, आशा और अन्य स्टाफ पर आते ही स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया। शुक्रवार को बिजनौर सीएमओ डॉ. कौशलेन्द्र, एसीएमओ डॉ. राजेनद्र विश्वकर्मा उक्त मामले की जांच के लिए नजीबाबाद महिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्हों...