औरैया, नवम्बर 13 -- पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, औरैया में गुरुवार को नवजात पुनर्जीवन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश वीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं की देखभाल एवं आपात स्थिति में पुनर्जीवन की तकनीकों की जानकारी देना था। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा गुप्ता ने बताया कि नवजात पुनर्जीवन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे हर स्वास्थ्यकर्मी को सीखना आवश्यक है। इससे नवजात शिशुओं के जीवन की रक्षा में मदद मिलती है और शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी यह प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज बुलंदशहर के सहायक प्राचार्य डॉ. ब्रजेन्द्र सिंह और राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन के सहायक ...