लंदन, फरवरी 25 -- ब्रिटेन में एक मां ने अपनी नवजात बच्ची को लगभग 3 साल तक बिस्तर के दराज में बंद कर रखा और उसे सिरिंज के जरिए खाना खिलाती रही। मां की यह क्रूरता और हैवानियत सामने आने के बाद न सिर्फ कोर्ट के अधिकारी, बल्कि पूरा शहर सदमे में आ गया। इस घटना ने जजों तक को हैरान कर दिया। मामले में जज ने टिप्पणी की कि यह अपराध "अकल्पनीय" और "घृणित" है। बच्ची को जब रेस्क्यू किया गया, तो वह बहुत कमजोर और मानसिक रूप से अविकसित थी। उसे अपना नाम तक मालूम नहीं था। महिला की पहचान सुरक्षा कारणों के चलते छिपाकर रखी गई है। आरोप है कि उसने अपनी बेटी की मौजूदगी अपने अन्य बच्चों और अपने पार्टनर से छुपाए रखी। उसने बच्ची को दराज में बंद कर रखा था और उसे सिरिंज से खाना खिलाती थी। बच्ची के तीन साल होने तक यह बात घर में उसके अलावा और किसी को पता नहीं थी।बच्ची की...