छपरा, जून 24 -- अपने कोख से जन्म देने वाली मां ने ठुकराया, दूसरी मां ने अपनाया दाउदपुर(मांझी। दाउदपुर थाना क्षेत्र में मां की ममता को दागदार करने का एक मामला सामने आया है। हर्षपुरा गांव के काकन टोला के समीप सुनसान जगह से पुलिस ने एक नवजात बच्ची को बरामद किया है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने हर्षपुरा गांव के काकन टोला के छठ घाट के समीप जीवित अवस्था में एक नवजात बच्ची को बरामद किया और इसकी सूचना दाउदपुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रो रही बच्ची को उठाकर उपचार के लिए एकमा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार सुबह आम चुनने गए ग्रामीणों के कानों में उक्त गांव के बगीचा के समीप छठ घाट की ओर से नवजात बच्ची की रोने की आवाज पहुंची तो वे उधर पहुंचे और देखा कि एक नवजात शिशु को कपड़ा में लपेटकर फेंक दिया गया है...