देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल में बच्चे के जन्म लेने के बाद टीकाकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नवजात को अब केंद्र पर नहीं लेकर जाना पड़ेगा। इसके लिए योजना बनाई गई है और इसे शुरू भी कर दिया गया है। वार्ड में जाकर एएनएम नवजात को टीका लगाएंगी। साथ ही इसे यूविन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इस व्यवस्था से बर्थ डोज से लेकर सभी टीका लगवाने की सुविधा नवजात को वार्ड में ही उपलब्ध हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग स्थित महिला अस्पताल की पहली मंजिल पर लेबर हैं, जहां नार्मल प्रसव होता है, जबकि दूसरी मंजिल पर आपरेशन से प्रसव होता है। इसके बाद दोनों मंजिल पर वार्ड में प्रसुताओं को भर्ती किया जाता है। बच्चों के टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है। जन्म ...