गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के निजी अस्पताल में नवजात शिशु को देखने पहुंचे मायके पक्ष के लोगों के साथ दामाद ने जमकर मारपीट कर दी। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हरसांव गांव में रहने वाली प्रिया का कहना है कि उनका नवजात बेटा नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। बीते एक अक्तूबर को उनकी मां सरोज और पिता रामअवतार अस्पताल में बच्चे को देखने पहुंचे थे। आरोप है कि जैसे ही वे अस्पताल में दाखिल हुए तो लोनी के सलाहनगर निवासी उनके पति नितिन ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उनके पिता ने विरोध किया तो पति ने उन्हें उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और गर्दन पकड़कर उन्हें जमीन पर ...