मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- हरसिद्धि, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसिद्धि में प्रसव चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने से जीएनएम व एएनएम गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराती हैं। यहां चौदह चिकित्सकों की जगह तीन एमबीबीएस ,तीन आयुष व एक दंत चिकित्सक यहां पदस्थापित हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 50 से 55 मरीज ओपीडी में आते हैं। 5 से 7 गर्भवती महिला प्रसव के लिए आती हैं। गंभीर स्थिति में प्रसव वाली महिला को मोतिहारी रेफर करना पड़ता है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर सुनील कुमार पदस्थापित हैं।एक महिला चिकित्सक डॉक्टर ममता भारती हैं जो यदा कदा ही अपने कर्तव्य पर आती हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ व आंख के डॉक्टर की भी पदस्थापना नहीं हुई है।ऐसे मरीजों को मोतिहारी रेफर कर दिया जाता है। लैब तकनीशियन के तीन पद रिक्त हैं। एक लैब टेक्नीशियन रवि कुमार ...