मुरादाबाद, जून 25 -- बिहार से आ रही ट्रेन में लावारिस बैग में मिले नवजात के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार के बाद उसे जिला अस्पताल में ही रखा गया है। वैसे तो बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन के पत्र के आधार पर डीएम की अनुमति पर सीएमओ ने हाई सेंटर में उपचार का प्रबंध कर दिया है। सीएमओ ने नवजात को कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती करने का लेटर जारी कर दिया है। रविवार की रात पंजाब की ओर जा रही स्पेशल ट्रेन के बैग में नवजात मिला था। रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम ने बच्चे को यहां रेलवे स्टेशन पर उतार लिया था। उसके बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था। उसी रात से बच्चे को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। मंगलवार को बच्चे के शरीर में संक्रमण और सांस लेने की दिक्कत की वजह से चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेजने का निर्णय लिया...