अलीगढ़, मार्च 2 -- - जांच रिपोर्ट में कहा, पुलिस कर रही प्रकरण की जांच अलीगढ़। नवजात का सौदा करने के प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी बनाए गए अस्पतालों को क्लीनचिट दे दी। एसीएमओ की जांच रिपोर्ट में कहा है कि प्रकरण से अस्पतालों का कोई संबंध नहीं है, अब पुलिस जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में नवजात को ढाई से तीन लाख रुपये में बेचने की बात सामने आई थी। ऑडियो में विष्णुपुरी स्थित अस्पताल की नर्स और मेलरोज बाईपास स्थित अस्पताल की नर्स के बीच बातचीत रिकॉर्ड हुई। इसमें एक नर्स जरूरतमंद परिवार को संपर्क में लेकर नवजात की कीमत तीन लाख रुपये बता रही है। बातचीत में बताया गया कि ढाई लाख रुपये चिकित्सक के और 50 हजार रुपये नर्स के लिए तय किए गए। बरौली बाईपास स्थित अस्पताल में नवजात लेने की बात कही गई। मामला सीएमओ के संज्ञान में आने...