छपरा, दिसम्बर 10 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक के महावीर चौक के पास निजी नर्सिंग होम में एक नवजात का सौदा करने के मामले में खरीदार समेत अन्य को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया गया। मौके पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन के वीरेंद्र कुमार , सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार, इंस्पेक्टर इंद्रजीत महतो, कार्यपालक पदाधिकारी बब्लू कुमार, थानाध्यक्ष रणजीत कुमार पासवान , अखिलेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। बताया गया कि वरीय एसपी सारण के निर्देश पर गुप्त सूचना मिली कि एक नवजात शिशु को खरीद फरोख्त किया जा रहा है। उसी मामले में टीम बना कर मशरक व पानापुर में नर्सिंग होम में छापेमारी की गयी जिसमें नवजात शिशु को बरामद कर सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। वहीं कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है। नर्सिंग होम को ...