लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- वन विभाग वन महोत्सव मना रहा है। इस अभियान में अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों के माता पिता को ग्रीन गोल्ड सार्टिफिकेट दिया। साथ ही पौधरोपण को पौधा भी दिया। जुलाई माह में वन विभाग खुद और दूसरे विभागों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाता है। इस अभियान में आम लोगो को जोड़ने के लिए नयी पहल शुरू की गयी है। इसमें महिला अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों के माता-पिता को पौधरोपण के लिए पौधे दिए गए। साथ ही वन विभाग ने इन लोगो को ग्रीन गोल्ड सार्टिफिकेट देकर वृहद स्तर पर होने वाले पौधरोपण में जुड़ने और पौधे लगाने को प्रेरित करने का काम शुरू किया है। बुधवार को दक्षिण खीरी वन प्रभाग के डीएफओ संजय विश्वाल, सीएमएस डा.ज्योति मेहरोत्रा और सीएमओ खीरी डा. संतोष गुप्ता ने पौधे और सार्टिफिकेट को बांटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...