सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। जिले में अगस्त माह का प्रथम सप्ताह विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया गया। इसको लेकर आईसीडीएस के विभिन्न केंद्रों पर प्रसूता एवं धात्री महिलाओं के बीच स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए, शिशु एवं बच्चों को बीमारी और कुपोषण से बचाने के साथ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही स्तनपान से होने वाले फायदे के विषय में जानकारी दी गई। जिले के विभिन्न सीएचसी, पीएचसी, एपीएचसी, एचडब्ल्यूसी स्वास्थ्य केंद्रों पर अभियान चला कर जागरूक किया गया। धात्री एवं प्रसूति महिलाओं को बताया गया कि मां का दूध नवजात के लिए अमृत है। नवजात को जन्म के एक घंटे के अंदर गाढ़ा पीला दूध पिलाना जरूरी है। यह नवजात और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। छह माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान औ...