संतकबीरनगर, जून 20 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कौवाटाड़ में बुधवार की देर शाम एक नवजात के शव को कुत्ते नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने देखा और कुत्तों के चंगुल से नवजात के शव को बचाया और प्रधान ने इसकी सूचना कांटे चौकी पुलिस को दी। सूचना पर कांटे चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम हाऊस भेजवाया। कांटे चौकी के एसआई नंदलाल ने बताया कि कौवाटाड़ के प्रधान वीरेंद्र नाथ ने सूचना दिया कि कल्पादेवी स्कूल के सामने सड़क के पश्चिमी पटरी पर एक नवजात का शव पड़ा था। नवजात के शव को कुत्ता बांस की खूंटी की ओर से लेकर आया। सूचना पर एसआई नंदलाल ने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और नवजात के शव को कब्जे में ले लिया। 6-7 महीने के बच्चे का भ्रूण प्रतीत हो रहा था। मौके पर जुटे...