बस्ती, नवम्बर 16 -- बस्ती। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। यूआईपी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. राजीव निगम और संचालन एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने किया। यह अभियान 15- 21 नवंबर तक सीएचसी, पीएचसी व निजी अस्पतालों में चलेगा। सीएमओ ने कहा कि नवजात के लिए शुरुआत के 28 दिन बेहद अहम होते हैं, इन दिनों बेहतर देख भाल की जरूरत होती है। इस दौरान नवजात कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। उन्हें किसी दशा में बाहर का दूध नहीं पिलाना चाहिए। डॉ. एके गुप्ता और डॉ. बृजेश शुक्ल ने कहा कि जागरूकता के लिए 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह मनाया जा रहा है। अर्बन हेल्थ के जिला आर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया, मातृत्व सलाहकार राज कुमार, रोहन धवन, दुर्गेश मल्ल, संदीप राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...