शामली, अगस्त 7 -- नवजात बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद एक महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए शामली अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई की शव को दफना दिया है। क्षेत्र के गांव नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय 9 माह की गर्भवती थी प्रसव पीड़ा के चलते परिवार के लोगों ने नगर के गंगेरु मार्ग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया। कुछ ही घंटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए शामली रेफर कर दिया गया। हालांकि, गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों में शोक छा गया।इस घटना के बाद परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया और बिना पोस्टमार्टम के ही शव...