गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। नवजात बच्चे की गर्दन के फोड़े का मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की मदद से सफल ऑपरेशन किया गया। नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ है। मेरठ मेडिकल कॉलेज से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। नवजात में प्रसव के बाद ही जन्मदोष पाया गया था। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। ग्राम सुराना की रहने वाली अनीता ने सामान्य प्रसव से मुरादनगर सीएचसी में 26 अगस्त 2025 को नवजात शिशु को जन्म दिया था। जन्म के तुरंत बाद डॉक्टर अनुपमा शर्मा व उनकी टीम ने बच्चे की गर्दन के पीछे नसों में फोड़े की पहचान की। जांच में चिकित्सक ने इसे न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट यानी जन्मजात दोष पाया। डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी का मेडिकल कॉलेज में इलाज हो जाएगा। लापरवाही करने पर बच्चे के लिए खतरनाक स्थिति पैदा हो सकती है। इसके ...