अमरोहा, दिसम्बर 17 -- गजरौला, संवाददाता। सोमवार को क्षेत्र के गांव भीकनपुर शुमाली में घूर पर लावारिस पड़े मिले नवजात की हालत नाजुक बनी है। बाल कल्याण समिति की टीम ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी की। नवजात फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी रूबी के घर के पास घूर पड़ा था। बताया जा रहा है कि वहां एक कुतिया ने रातभर नवजात को अपने पिल्लों के साथ सुरक्षित रखा। सोमवार सुबह में नवजात के रोने की आवाज सुनकर रूबी मौके पर पहुंची। नवजात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों के अनुसार कोई बिन ब्याही मां नवजात को कुतिया के पास फेंक गई थी लेकिन कुतिया ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया। मंगलवार को भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नवजात की हालत ना...