मुरादाबाद, जून 26 -- बिहार से चली स्पेशल ट्रेन में लावारिस बैग में मिले नवजात की सेहत में सिलसिलेवार सुधार दिख रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल के चिकित्सक ने ऑक्सीजन सपोर्ट को लेकर जरूरी छानबीन की। उसका स्वास्थ्य स्थिर हो रहा है, इसलिए वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत नहीं है। चाइल्ड लाइन की टीम अस्पताल के चिकित्सकों की टीम के संपर्क में हैं। वॉलंटियर और को-ऑर्डिनेटर टीम से समन्व्यय बनाए गए हैं। रविवार की रात बिहार से आ रही स्पेशल ट्रेन के बैग में नवजात मिला था। रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने बच्चे को यहां रेलवे स्टेशन पर उतार कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। मंगलवार को बच्चे के शरीर में संक्रमण और सांस लेने की दिक्कत की वजह से चिकित्सकों ने हायर सेंटर भेजने का निर्णय लिया था। चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर तब्बसुम ने बताया कि डॉ. इरम ने बताया कि नवजात की से...