सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- सीतामढ़ी। नवजात की मौत मामले में शनिवार को फर्जी क्लीनिक को सील कर दिया गया। डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर सिविल सर्जन के द्वारा गठित जांच टीम ने अस्पताल के समीप एक फर्जी नर्सिंग होम पर छापेमारी कर उसे सील किया। यह वही क्लीनिक है जहां दलालों द्वारा बहकाकर गर्भवती महिला को ले जाया गया था और नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जांच टीम के नेतृत्व कर रहे एसीएमओ डॉ. ज़ेड. जावेद ने बताया कि यह घटना तीन जुलाई को सामने आई थी, जब बाजपट्टी की एक गर्भवती महिला को सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती किया गया था। जहां महिला चिकित्सक डॉ.रीता महतो के द्वारा महिला को पैथोलॉजी जांच के लिए भेजा गया था, तभी दलालों ने उसे अस्पताल के सामने स्थित एक फर्जी क्लीनिक में भर्ती करा दिया। वहां बिना किसी योग्य चिकित्सक की मौजूदगी के इलाज ...