मधेपुरा, जुलाई 2 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मुरलीगंज सीएचसी में सोमवार को एक नवजात शिशु की मौत के मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की गई। कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर दो एएनएम उनके मुल स्थान पर भेजा गया और दो ममता को परमानंदपुर भेज दिया है। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दिये आवेदन के आलोक में घटना की जांच करायी गई। जिसमें ड्यूटी पर तैनात एएनएम आशा कुमारी और जयंती कुमारी को सीएचसी से हटाकर उनके मुल स्थान पर भेजने की कार्रवाई की गई है। साथ हीं ममता कंचन कुमारी और रीता कुमारी को परमानंदपुर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को भी भेजा गया है। जांचोपरांत निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि एएनएम द्वारा लापरवाही बरती...