सीतामढ़ी, जुलाई 5 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भलनी मदनपुर निवासी आराधना कुमारी के नवजात की मौत मामले में डीएम रिची पांडेय ने सखती दिखायी है। गुरुवार को प्रसूतता को प्रसवपीड़ा के बाद सदर अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों की अनदेखी और इलाज में कोताही कर सीधे पीड़िता को रेफर कर दिया गया। इस दौरान एक अवैधरूप से संचालित निजी अस्पताल के दलाल के द्वारा उसे बहलाकर भर्ती करवा दिया गया। परिजन के बताए बिना प्रसूता का आपरेशन कर दिया गया। इसी दौरान नवजात की मौत हो गयी। महिला की स्थिति नाजुक हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे जहां स्थिति और बिगड़ गई। इस पूरे मामले में जिला...