सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- बाजोरिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल में नवजात की लापरवाहीपूर्ण देखभाल और इलाज में चूक के कारण बच्चे की मौत के बाद हुए हंगामे के बाद अस्पताल ने अपने नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में अर्जी दाखिल की है। मामला 7 सितंबर का है, जब मुनेश कुमार पुत्र ब्रिजपाल सिंह की पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा बाजोरिया रोड स्थित निजी अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती रहा। परिवार का आरोप है कि जन्म के 24 घंटे के भीतर लगने वाले टीके नहीं लगाए गए। जब मुनेश ने इस संबंध में अस्पताल कर्मचारियों से पूछा तो उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला और बहस की गई। शिकायत की बात उठाते ही कर्मचारियों ने दबाव बनाकर बच्चे को डिस्चार्ज करने के लिए लिखित सहमति देने को कहा। बच्चे को घर ले जाते समय उसकी तबियत बिगड़ी और उसे दूसरे अस्पत...