आगरा, जुलाई 23 -- शहर के मिशन रोड पर बिना पंजीकरण के संचालित शांति नर्सिंग होम में नवजात की मौत के बाद परिजनों का जमकर हंगामा देख संचालक मौके पर से भाग निकला। वहीं स्टाफ भी इधर-उधर खिसकने की तैयारी में था। तभी स्वास्थ्य टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनसे अब पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पीड़ित पिता ने कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है। शहर के सरस्वाती शिशु मंदिर गली निवासी देवेंद्र ने अपनी पत्नी के प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार सुबह शांति नर्सिंग होम में भर्ती कराया। शाम को नार्मल डिलीवरी के दौरान नवजात पुत्र की मौत हो गई। यह देख पिता देवेंद्र समेत परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। यह देख शांति नर्सिंग होम का संचालक भाग निकला। जबकि नर्सिंग स्टाफ भी निकलने के प्रयास में था, तभी पीड़ि...