सोनभद्र, जुलाई 27 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में रविवार की सुबह एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुनते ही लोगों के कान खड़े हो गए। ससुराल और मायके वालों के आपसी मतभेद का खामियाजा एक नवजात को भुगतना पड़ा। अस्पताल परिसर में दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। मामला बढ़ने पर डायल 112 की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझाकर थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीड़र गांव निवासी 29 वर्षीय फुलवंती पत्नी रंगबहादुर को शुक्रवार की रात 8.35 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया था, जहां सामान्य प्रसव के दौरान एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ। डाक्टर के मुताबिक जन्म के स...