सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बे में संचालित एक पर प्रसव और इलाज में लापरवाही से नवजात की मौत के मामले में मृतक नवजात के पिता ने शिकायत आईजीआरस पोर्टल पर की थी। इसकी जांच सीएमओ ने शनिवार को टीम भेज कर कराई। टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी उसकी बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बजहा गांव के टोला भरतापुर निवासी आशीष ने आईजीआरस पोर्टल पर 15 दिसंबर को शिकायत की थी। बताया कि मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बे में स्थित एक हास्पिटल में 30 अक्तूबर को पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर ले गया था। इलाज के दौरान पत्नी को गर्भ में बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पेट में ही मर गया था लेकिन गलत ऑपरेशन किया गया। इससे हालत बिगड़ी तो जिला मुख्यालय भेज दिया गया। वहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरख...