छपरा, नवम्बर 24 -- शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के प्रगति नगर मोहल्ला स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम का है मामला आशा कार्यकर्ता लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला को आई थी प्रसव करवाने के लिए छपरा, हमारे संवाददाता lभगवान बाजार थाना क्षेत्र के प्रगति नगर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में रविवार को प्रसव के दौरान नवजात की मौत मामले में नर्सिंग होम संचालक व आशा पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। परिजनों का आरोप है कि प्रसव कराने वाली टीम ने समय पर जरूरी कदम नहीं उठाए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको परिजनों का आरोप यह भी है कि 60 हजार रुपये की मांग की गई थी। 25 हजार रुपये एडवांस जमा भी हो गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने बच्चे का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सके। पोस्टमार्ट...